चंदौली जिले के मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने होली और जुम्मा नमाज को लेकर एक सकारात्मक और साम्प्रदायिक सद्भावना का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि होली और जुम्मा नमाज एक ही दिन पड़ते हैं, तो हिंदू समाज अपने मुस्लिम भाइयों को ईद की नमाज अदा करने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएगा। रमेश जायसवाल ने विश्वास जताया कि मुसलमान भाई भी होली के पर्व को शांतिपूर्वक और स्वाभाविक तरीके से मनाएंगे, जिससे किसी प्रकार की कोई असहमति या तनाव उत्पन्न न हो।
आपको बता दें कि इस साल रमजान का पाक महीने का जुमा और हिंदू समुदाय का प्रमुख त्योहार होली एक ही दिन पड़ रहे हैं। 14 मार्च को जहां मुसलमान रोजे के साथ जुमे की नमाज अदा करेंगे।वहीं हिंदू समुदाय के लोग रंगों के पर्व होली का जश्न मनाएगा। नियमताबाद ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने होली और जुम्मा की नमाज को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखें।
इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दोनों समुदायों के बीच शांति और सद्भावना का माहौल बना रहेगा। उनका यह भी कहना था कि इस प्रकार की व्यवस्था और माहौल को देखते हुए जनपद में दोनों धर्मों के लोग अपने त्योहार एक साथ और शांति से मनाएंगे। उन्होंने शुक्रवार की शाम को एकता का प्रतीक बताते हुए सभी से मिलकर होली मनाने की अपील की, ताकि एकता और भाईचारे का संदेश समाज में फैले। यह कदम साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।



















