21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में ताहिर के साथ नाजिया का निकाह, 41 जोड़ों को विधायक रमेश जायसवाल ने दिया आशीर्वाद

spot_img

Published:

चंदौली जिले के नियामताबाद विकास खंड परिसर नियामताबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन बुधवार को किया गया। विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ 40 जोड़ों का विवाह और एक जोड़े का निकाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि कमला यादव उपस्थित रही।सभी लाभार्थियों को विधायक रमेश जायसवाल व खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोवा रोवा दिया आशीर्वाद बोले विधायक

इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 36 जोड़े अनुसूचित समाज के भाग लिए थे, 4 पिछड़ी समाज, जबकि मुस्लिम समाज के एक बेटी का निकाह भी हुआ। सभी का सपना होता है की बेटी का विवाह धूमधाम से किया जाए पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बेटियां जब बड़ी होती है तो परिवार को शादी की चिंताएं सताने लगती है पर प्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ सामूहिक शादी का आयोजन कर ऐसे गरीब असहाय परिवारों की मदद करती है।

खण्ड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला ने कहा कि विकास खंड परिसर में 40 जोड़ों का विवाह और एक जोड़े का निकाह संपन्न कराया गया। लाभार्थियों को 35 हजार बैंक खाते में भेज कर सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा है बाकी ₹10 हजार का उपहार दिया जा रहा है और शेष ₹6 हजार व्यवस्थाओं में लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में मौलाना फिदा हुसैन ने मिर्जापुर के ताहिर अहमद का निकाह नाजिया खातून जो महेवा नियमताबाद चंदौली की के साथ संपन्न कराया। मौलाना ने लङका के निकाह मैं कहा कि दो गवाहों के मौजूदगी में देनमहर 50786 सिक्केए एराजुल वक्त सानिया जोहर के साथ आपको दिया क्या आपने निकाह कबूल किया। इतना सुनते ही लङका ने कहा कि हां मैंने कबूल किया। फिर मौलाना साहब ने दुआ के लिए सभी मौजूद लोगों से दरखास्त की। दुआ खत्म होते ही लङके और लङकी को विधायक रमेश जायसवाल ने आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर पर लेखाकार अभिमन्यु कुमार, एडीओ समाज कल्याण प्रिया गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी गणेश,अशोक कुमार, प्रमोद, बिनोद, उर्वशी,गौरी प्रधान राजू विंद,संजय सोनकर, दीनदयाल, कमलेश आदि लोग उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!