21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: महिला थाना प्रभारी पूजा कौर की मेहनत लाई रंग. दो माह में 70% पति-पत्नी को मिलाया,विवाद की अधिकांश वजह इगो

spot_img

Published:

चंदौली के महिला थाने में इन दिनों हर दिन दो-तीन ऐसे मामले आते हैं जिसमें पति-पत्नी एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं और साथ छोड़ने की बात करते हैं। कोई शादी के कुछ समय बाद ही थाने पहुंच रहा है तो कोई 7 साल से ज्यादा समय तक साथ गुजारने के बाद। महिला थाने पर पहुंचने वाली शिकायत पत्रों को जब वहां मौजूद पुलिसकर्मी पढ़ती हैं तो वजह जानकर हैरान हो जाती हैं। लेकिन महिला थाना प्रभारी पूजा कौर दो माह में एक दो नहीं बल्कि 70 प्रतिशत से ज्यादा पति-पत्नी के बिगड़ते रिश्ते को जोड़ चुकी हैं।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के निर्देश पर ये पुलिस ऐसे मामले का सुलह समझौता कर रही है। जो घरेलू हिंसा के शिकार हुए हैं, इतना ही नहीं छोटी-छोटी बातों को लेकर टूटने की कगार पर पहुंच रहे पति-पत्नी के रिश्ते को बचाने के लिए दोनों पारिवारिक सदस्यों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग करती है। फिर काउंसलिंग के बाद खुशी-खुशी उन दोनों परिवारों को एक दूसरे से मिलती हैं, जिससे आने वाली शिकायतों पर वह फिर दर्ज करने की वजह समझ कर सुलझाने की कोशिश करती हैं। यही कारण है महिला थाना प्रभारी इन दोनों लोगों की चर्चाओं में है। महिला थाने पर 1 जनवरी 2025 से 28 फरवरी तक आई 138 शिकायतों में से महिला थाना प्रभारी 94 मामलों में बातचीत के जरिए पति-पत्नी के बीच बिगड़े रिश्ते को सुधार चुकी हैं कुछ ऐसे भी मामले निकले जो तो कोर्ट में चले गए हैं।

इस संबंध में महिला थाना प्रभारी पूजा कौर ने बताया कि जनवरी माह में 70 प्रार्थना पत्र पड़े थे, जिसमें से 39 लोगों को पारिवारिक विवाद को समाप्त करते हुए टूटे हुए रिश्ते को बचाते हुए पति-पत्नी को परिजनों के साथ राजी खुशी भेजा गया, कहां की फरवरी माह में 68 प्रार्थना पत्र पढ़ चुके थे जिसमें से 55 मामलों में बातचीत के जरिए पति-पत्नी के बीच बिगड़े रिश्ते को सुधारा गया है। कहां की पति-पत्नी के बीच विवाद की अधिकांश वजह छोटी-छोटी बातों को लेकर इगो या मोबाइल का अधिक प्रयोग करना कारण निकलता है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!