21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: मुगलसराय में बढ़ता जा रहा उचक्के  का आतंक, सीमेंट कंपनी के अधिकारियों का लैपटॉप लेकर फरार

spot_img

Published:

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा के पास उचक्कों ने एक कार में रखे दो लैपटॉप गायब कर दिया। लैपटॉप सीमेंट कंपनी के अधिकारियों के थे। पीड़ित ने इसकी सूचना 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी। मौके पर सीमेंट कंपनी के पहुंची पुलिस अधिकारियों के पीड़ितों को कोतवाली ले थे दो लैपटॉप आई। तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि  महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित सोमेंट कंपनी के अधिकारी चंद्रशेखर डीलरों के साथ मीटिंग करने आए थे। उन्होंने एक कार किराए पर ली थी। नगर में स्थित जीटी रोड गुरुद्वारा के किनारे कार खड़ी कर लोग किसी से मिलने चले गए।गाड़ी में चालक धर्मेंद्र मौजूद था। धर्मेंद्र ने बताया कि एक व्यक्ति उनके पास आया और बोला कि बोनट से मोबिल गिर रहा है उसे देखने के लिए वे कार से नीचे उतरे और आगे बोनट देखने की जांच करने लगा।इस बीच उचक्के पिछली सीट और डिग्गी में रखे दो लैपटॉप उठाकर चले गए। कुछ देर बाद जब अधिकारी आए तो लैपटॉप गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जबकि मुगलसराय के कैलाशपुरी मोड़ के समीप 7 मार्च को एलआईसी के विकास अधिकारी की कार के खिड़की का शीशा तोड़कर उचक्के पैसे से भरा बैग ले गए।

पुलिस थाने से 200 मीटर दूरी पर हुई दो वारदात

जिस जगह पर यह वारदात हुई है, उससे महज 200 मीटर की दूरी पर पुलिस का थाना है। चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे बिना डर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जैसे लगता है कि मुगलसराय में  खड़ी कार का शीशा तोड़कर उठाईगिरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह का कहना है कि लैपटॉप गायब है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!