चंदौली जिले के मुगलसराय – पड़ाव – चकिया मार्ग पर स्थित दुलहीपुर महावलपुर के दस मंदिरों और तीन मस्जिदों की शिफ्टिंग के लिए पंचायत भवन दुलहीपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मुगलसराय आलोक कुमार ने की, जिसमें ग्राम प्रधान और सभी संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य था, मंदिरों और मस्जिदों को आगामी मार्ग निर्माण के दौरान सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना। इसमें विशेष रूप से 10 मंदिरों और 3 मस्जिदों के लिए नई भूमि का चयन किया गया। हालांकि, एक मस्जिद को छोड़कर सभी अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भूमि चिन्हित कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग और कार्यदायी संस्था को इस भूमि का विवरण भी प्रदान कर दिया गया है, ताकि शिफ्टिंग का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
एसडीएम आलोक कुमार ने बैठक में यह स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों के स्थानांतरण में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी संवेदनशीलता से काम किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द स्थल का काम पूरा करें ताकि परियोजना के अन्य हिस्सों पर असर न पड़े। इस बैठक में स्थानीय लोगों और धर्मगुरुओं ने भी अपनी समस्याओं को रखा और प्रशासन से सहयोग की अपील की।



















