PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की परीक्षाओं में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं। सचिव भगवती सिंह ने इसके लिए जांच के आदेश दिए हैं। निर्देश के बाद जिले में भी जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा के बाद संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई की तैयारी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बुधवार को परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं।
जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 82 केंद्रों पर चल रहीं। यहां 59 हजार 964 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 4,444 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इनमें 10 वीं के 2,228 और 12 वीं के 2,216 शामिल थे। इतनी संख्या में परीक्षार्थियों के परीक्षा में नहीं बैठने को परिषद ने गंभीरता से लिया है। निर्देश दिए हैं कि परीक्षा समाप्त होने के बाद जांच कराई जाए कि किस कालेज के कितने परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी और परीक्षा छोड़ने का कारण क्या रहा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि परीक्षा छोड़ने वाले विद्यार्थियों को विवरण जुटाया जाए। इसमें परीक्षा छोड़ने का कारण स्पष्ट होना चाहिए। यदि परीक्षा छोड़ने का अनुचित कारण पाया गया तो जो भी वैपी होगा, उसके बोर्ड स्तर से विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विभाग सचिव के निर्देशानुसार परीक्षा छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं का विवरण एकत्रित करने में जुट गया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद सूची तैयार कर बोर्ड को भेजा जाएगा।
बोले डीआईओएस
जनपद में हिंदी विषय की 4,444 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। सचिव ने इसकी जांच के आदेश दिए है। परीक्षा के बाद जांच कराकर जानकारी बोर्ड को भेजी जाएगी। यहां से निर्देश मिलने के बाद संबंधित विद्यालयों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
दल सिंगार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक