PRAHAR DUSTAK/चंदौली। जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में मंगलवार को दुकान पर सरिया पहुचाने जा रहे पिकअप का डाला टूटने से नीचे गिरी सरिया में दबकर 40 वर्षीय सोनी धरकार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया पहुंचाया। मौत की खबर सुनते ही सोनी के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

जगन्नाथपुर निवासिनी सोनी धरकार घर के ही पास स्थित नाले पर बर्तन साफ कर रही थी। इसी बीच किसी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर सरिया पहुचाने जा रहे पिकअप का डाला टूट गया। इससे सरिया नीचे गिर गई। जिसकी जद में सोनी धरकार और तीन अन्य आ गए।

सोनी खरवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गए। घटना की सूचना तत्काल बलुआ पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।



















