PRAHAR DUSTAK/चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से हृदयपुर गांव के समीप डीएफसीसीएल कंपनी के डंपर की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह साइकिल सवार 60 वर्षीय फूलचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीण हंगामा करने लगे। वही डीएफसीसीसीएल के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर पहुंची भारी पुलिस बल लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई।
मुगलसराय कोतवाली के हृदयपुर गांव निवासी किसान 60 वर्षीय फूलचंद यादव मंगलवार की सुबह साइकिल से अपना खेत की फसल देखने के लिए सिवान में गए थे। जब वह लौट रहे थे तो डीएफसीसीसीएल कंपनी के डंपर की चपेट में वे आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए।

घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि डीएफसीसीसीएल के डंपर का चालक नशे की हालत में था। साथ ही वह तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते समय मोबाइल से बात भी कर रहा था। जिसकी लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। ग्रामीण कंपनी के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। साथ ही उन्होंने हंगामा कर दिया। सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। जो लोगों को समझाने बुझाने में जुटी रही। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।



















