24.3 C
Varanasi
spot_img

PRAHAR DUSTAK: घर से एक सप्ताह पूर्व निकले बीरबल का सोनभद्र के तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी भुर्तिया गांव निवासी 27 वर्षीय बीरबल साहनी का पानी में उतराया हुआ शव गुरुवार को जनपद सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुल के समीप कूड़ा राजवाहा नहर पाया गया।
   वह घर से नाराज़ होकर के एक सप्ताह पूर्व भाग गया था। सूचना पाकर के मौके पर पहुंची पन्नूगंज थाना पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के प्रयास में जूट गई। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद दोपहर मे मृतक की पहचान 27 वर्षीय बीरबल कोल पुत्र रामलाल कोल निवासी जयमोहनी भुर्तिया के रूप में होने पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस रावर्टसगंज सोनभद्र पहुंच गए। गुरुवार को देर शाम शव का अंतिम संस्कार गांव के समीप जलाशय के किनारे परिजनों ने कर दिया।
मृतक के पिता रामलाल ने बताया कि 14 फरवरी को किसी बात पर बीरबल को डांट दिया था। जिससे नाराज होकर घर से भाग गया। रिस्तेदारी व अन्य स्थानों पर काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी कहीं पर अता पता नहीं चल पाने से 18 फरवरी को चकरघट्टा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया था। मृतक बीरबल की हत्या किए  जाने की आशंका परिजन ब्यक्त कर रहे हैं। पति की मौत होने की खबर पाकर के उसकी पत्नी पूजा कोल का रो रोकर काफी बुरा हाल है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!