21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: कटसिला में हुई बस दुर्घटना के घायल श्रद्धालुओं को ट्रेन से किया गया रवाना, SDM आलोक कुमार ने दी जानकारी

spot_img

Published:

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर देर रात एसडीएम आलोक कुमार के नेतृत्व में 17 श्रद्धालुओं को ट्रेन में बैठ कर रवाना किया गया। यह श्रद्धालु कुछ दिन पहले कटसिला में हुई बस दुर्घटना में घायल हुए थे।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत कटसिला, चंदौली में हुई बस दुर्घटना में घायल 17 श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके घर विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश भेजने की व्यवस्था की गई। इन श्रद्धालुओं को 22670 -एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से उनके घर रवाना किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन से इन श्रद्धालुओं को भोजन, पानी, टिकट और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

रेलवे विभाग ने इन श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान विशेष इंतजाम किए थे। एसएन मिश्रा, सीएसजी रेल विभाग ने स्ट्रेचर, व्हील चेयर और अन्य आवश्यक साधन मुहैया कराए। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष मुगलसराय जीआरपी, आरपीएफ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित पूरी टीम ने मिलकर घायलों के सुरक्षित यात्रा की व्यवस्था सुनिश्चित की। सभी कर्मचारियों ने मिलकर घायल श्रद्धालुओं के समुचित इलाज और उनकी यात्रा में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका पूरा ध्यान रखा।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि सदर थाना अंतर्गत कटसिला के समीप बस दुर्घटना में घायल 17 श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन से आंध्र प्रदेश के लिए ट्रेन में बैठकर रवाना किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं को भोजन पानी टिकट भी उपलब्ध कराया गया है।

यह कदम श्रद्धालुओं के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है। दुर्घटना के तुरंत बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को उनके घर भेजने के लिए सभी व्यवस्थाएं की। इस पहल से न केवल घायलों को राहत मिली, बल्कि उनके परिवारों को भी बहुत बड़ी राहत मिली।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!