21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल की बनी रणनीति, सकुशल परीक्षा कराने को जिला प्रशासन सख्त, जानिए क्या बोले DM और SP

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। यूपी बोर्ड-2025 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षा में नकल की रोकथाम तथा परीक्षाएं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र
व्यवस्थापकों के साथ मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के सभागार में सोमवार को बैठक की। इसमें सभी मातहतों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी, 2025 से 12 मार्च, 2025 तक सम्पन्न होगी। परीक्षा को शुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु शासन की मंशानुसार जनपद में कुल 82 परीक्षा केन्द्र ऑनलाइन प्रकिया से बनाये गये हैं।

*जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट हुए तैनात*
परीक्षा को नकल विहीन शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की ओर से 06 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 82 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।

*24 घण्टे पुलिस की निगरानी में रहेगा प्रश्नपत्र*
शासनादेश के अनुपालन में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर रखे गये स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों की चौबीस घण्टे सुरक्षा हेतु पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्रों की रात्रि निगरानी हेतु अधिकारी नियुक्त किये गये हैं एवं विभाग की ओर से भी रात्रि भ्रमण हेतु टीम गठित की गयी है। सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्य ही केन्द्र व्यवस्थापक व वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से नियुक्त किये गए हैं।

*वायस रिकॉर्डर युक्त होंगे सीसीटीवी कैमरे*
सभी परीक्षा केन्द्रों पर वॉयस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे। परीक्षा केन्द्रों के निगरानी हेतु प्रदेश स्तर/मण्डल स्तर व जनपद स्तर पर महेन्द्र टेक्निकल इका चन्दौली में कंट्रोल रूम में स्थापित है। कंट्रोल रूम के निगरानी हेतु जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी नियुक्त हैं और सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल तैनात किये जाने का आदेश निर्गत किया जा चुका है।

*पुलिस बल युक्त होगा शिक्षा विभाग का सचल दस्ता*
जनपद स्तर पर शिक्षा विभाग की ओर से सचल दल का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस बल भी नियुक्त किये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया की सभी केंद्रों पर शुद्ध पीने का पानी स्वच्छ बालक-बालिका शौचालय तथा बिजली व पंखे तथा परीक्षार्थियों के बैठने हेतु डेस्क ब्रेंच की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाएं जहां इस तरह की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है तो केंद्र व्यवस्थापक तत्काल करा ले ताकि बच्चों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।उन्होंने बताया परीक्षा के प्रारंभ से समाप्ति प्रश्न पत्र किसी भी दशा में बाहर नहीं जाने पाए, कोई अंजान व्यक्ति फोन कर खुद को अधिकारी बताते हुए स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र खोलने के लिए बोल सकता है तो ऐसी स्थिति में कोई भी केंद्र व्यवस्थापक स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र नहीं निकले। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि परीक्षा में स्मार्ट वॉच या इस तरह का कोई उपकरण लेकर परीक्षा केंद्र पर ना आए।

*बोले एसपी*
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अच्छी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है,सभी केंद्र व्यवस्थापक बालिकाओं की चेकिंग खुले में ना करते हुये एक एकांत और पर्दे के पीछे महिला कर्मचारी से करना सुनिश्चित करें। इस प्रकार शासन के शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की व्यवस्था पूर्ण की जा चुकी है, अगर जहां कही छोटी मोटी कमियां रह गई होंगी उनको भी कल तक पूर्ण करा लिया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!