25.3 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: औद्योगिक क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आया लाइनमैन, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर चौकी के औद्योगिक क्षेत्र फेज दो स्थित एक निजी कम्पनी में मरम्मत के दौरान शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे बिजली प्रवाहित हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 34 वर्षीय लाईन लमैन गणेश पटेल गम्भीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में झुलसे लाईन मैन को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शाम करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुरा भुजहुआ गांव निवासी गणेश पटेल पुत्र स्व. बसन्तु पटेल औद्योगिक क्षेत्र फेज दो स्थित बिजली उपकेंद्र पर संविदा लाईन मैन के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे फेज दो स्थित एक निजी कम्पनी में बिजली मरम्मत के लिए निकला। वह सब स्टेशन पर शट डाउन लेने की मांग किया। मौके पर तैनात एसएसओ जयप्रकाश ने लाईन मैन को शट-डाउन की सूचना दी। इसी बीच लाईन मैन गणेश खम्भे पर चढ़ा। तभी वह बिजली प्रवाहित हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और झुलस कर नीचे गिर पड़ा। लाइनमैन के सहायक ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे रामनगर के   लाल बहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। मृतक की मां लक्ष्मीना देवी, पत्नी अंजू देवी, बेटी अंजली का रो रो कर बुरा हाल था। इस बाबत जफरपुर चौकी प्रभारी गिरीशचंद्र राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। लाइनमैन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई है। वाराणसी पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!