15.1 C
Varanasi
spot_img

PRAHAR DUSTAK: पूर्वांचल के सात जिलों में बनेंगे 21 छोटे पुल, 26 करोड़ स्वीकृत, जानिए किन जिलों में होगा निर्माण

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK । चन्दौली सहित पूर्वांचल के सात जिलों के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि पूर्वांचल में कुल 21 छोटे पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसमें कुल 26 करोड़ 29 लाख 71 हजार रुपये खर्च होंगे। पुलों का वित्तपोषण राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ओर से किया जाएगा। इसके लिए नाबार्ड ने 20 करोड़ 97 लाख 77 हजार रुपए अवमुक्त किया है।


इसके तहत चन्दौली समेत पूर्वांचल के सात जिलों में कुल 21 छोटे पुल बनाए जाने हैं। इसमें चन्दौली में 4, भदोही में 2, मिर्जापुर में 3, सोनभद्र में 2, गाजीपुर में 5, बलिया में 4 और आजमगढ़ में एक छोटे पुल का निर्माण होगा। सभी लघु पुलों के निर्माण को शासन से स्वीकृति हो गई है। खास बात यह है कि पुलों का निर्माण जून 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पुलों का निर्माण नाबार्ड वित्तपोषित योजना के तहत कराया जाएगा। लंबे समय से इन पुलों के निर्माण की मांग की जा रही थी। पुलों के निर्माण से सड़क हादसों में भी कमी आएगी। चन्दौली जिले में 4 ऐसे पुलों को लिया  गया है, जो संकरे पुलियानुमा थे और उनकी वजह से जाम लगता था। कई बार हादसे भी हो चुके थे। इन पुलियों की जगह छोटे पुलों का निर्माण होना है। उक्त पुलिया कई दशक पुरानी और जर्जर हो गई हैं।

*पुलों के लिए स्वीकृत की गई धनराशि*
*चन्दौली* – 4 करोड़ 39 लाख 15 हजार
*भदोही* – 5 करोड़ 34 लाख 35 हजार
*मिर्जापुर* – 3 करोड़ 96 लाख 92 हजार
*सोनभद्र* – 3 करोड़ 8 लाख 52 हजार
*गाजीपुर* – 4 करोड़ 64 लाख 18 हजार
*बलिया* – 3 करोड़ 92 लाख 42 हजार
*आजमगढ़* – 94 लाख 17 हजार

*जिलों के प्रमुख मार्ग, जहां पर बनेंगे पुल*
*चन्दौली* –
1- मालदह पुल से महदाइच मार्ग पर
2- कोडरिया से फगुइया जमुनीपुर नदरा मार्ग पर
3- बबुरी नसरथा पचवनिया मार्ग पर
4- नौगढ़ के धनकुवारी मार्ग से मंगरही गहिला वाया हथिनी मार्ग पर

*गाजीपुर* –
1- मेदनीपुर युवराजपुर रामपुर रेवतीपुर मार्ग पर
2- कुंडेसर कबीरपुर लट्ठडीह मार्ग पर अवथही के पास दो स्थानों पर
3- अलावलपुर बरेसर तिराहीपुर मार्ग पर
4- मटेहुँ गाई घरिहा सलामतपुर मार्ग पर

*भदोही* –
1- सुभाषनगर रोही मार्ग पर
2- गोपीगंज ज्ञानपुर सरपतहां मार्ग के मोरवां नदी पर

*मिर्जापुर* –
1- लालगंज कलवारी मार्ग से हर्दीमिश्र गढ़वा मार्ग पर
2- सरैया भुड़कुड़ा मार्ग के जलालपुर मैदान नाला पर
3- बंगला बाजार से औढ़ी देवरिल्ला मार्ग पर

*सोनभद्र* –
1- कोन ब्लॉक के कचनरवा भालुकुदर सरइया सम्पर्क मार्ग पर
2- गोडापाथर संपर्क मार्ग पर

*बलिया* –
1- कटहुरा नाला पर
2- कसौन्डर देवल वीर मार्ग के ओवला ड्रेन पर
3- चिलकहर टीकादेवरी मार्ग के नहर पर
4- रतसड़ मेउली मार्ग के बरसाती नाले पर

*आजमगढ़* –
1- भंवरनाथ तहबरपुर मार्ग पर

*बोले अधिशासी अभियंता*
चन्दौली जिले में छोटे पुलों के निर्माण के लिए करीब पांच करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। जल्द ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
राजेश कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, चन्दौली।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!