21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: SDM व सीओ ने घटना स्थल का लिया जायजा,दो श्रद्धालु ट्रामा सेंटर रेफर, जानिए घायल एक दर्जन श्रद्धालु कहां के निवासी

spot_img

Published:

चंदोली में पटना से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस को एक तेज रफ्तार टेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। यह दर्दनाक हादसा अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव के पास नेशनल हाईवे 19 पर हुआ। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि बिहार के पटना जिले के कदम कुआं थाना क्षेत्र के महुआटोली इलाके से 26 श्रद्धालुओं का जत्था एक टेंपो ट्रैवलर बस से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए मंगलवार शाम को रवाना हुआ। लगभग 4 से 5 घंटे की सफर तय करने के बाद टेंपो ट्रैवलर बस यूपी की सीमा से दाखिल होते हुए अलीनगर थाना क्षेत्र में पहुंची। बस के चालक ने झपकी आने की बात कहीं तो श्रद्धालुओं ने बस को किनारे लगाकर चाय पीने के लिए जंसो की मड़ई गांव का सुझाव दिया। इस दौरान बस चालक ने अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव के समीप हाईवे के किनारे बस को लगा दिया और बस श्रद्धालु उतरकर चाय पीने के लिए दुकान पर जाने लगे। सभी श्रद्धालु बस से उतर ही रहे थे कि एक राजस्थान नंबर की ट्रेलर ट्रक ने बस को पीछे से इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि बस उछलकर हाईवे के सर्विस लेन पर पलट गई। बस के अंदर कुछ श्रद्धालु बैठे थे। घटना के बाद उनकी पुकार मच गई और अफरा-तफरीका माहौल हो गया। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम को दी। इस बीच ग्रामीण राहत बचाव कार्य में जुट गए। तब तक पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम भी पहुंच गई। सबसे पहले बस के अंदर फंसे लोगों को निकाला गया। तत्काल कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद दर्जनों एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। सभी घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल चंदौली भेजा गया।

दो लोगों की मौत दो ट्रामा सेंटर रेफर

इस बीच ट्रेलर ट्रक की चपेट में आकर दो महिलाओं प्रिया मोदी उम्र 35 वर्ष और कविता की मौके पर मौत हो गई। जबकि आलोक मोदी पुत्र पवन मोदी माधवपुर जिला देवघर झारखंड। कनक केशरी पुत्री गोपी कुमार पटना बिहार की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

जिला अस्पताल में इन लोगों को कराया गया भर्ती

(1) अमरदीप पुत्र रामबाबू निवासी छपरा टाउन थाना भगवान बाजार जिला सारंग विहार 42 वर्ष। (2) अनिल कुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय श्री निवासी ( 3) मित्तल पति कल्याण(4) रमेश मित्तल पुत्र कल्याण(5) मेनका गोयल पति रवि गोयल (6) कृष्ण गोयल पति भीम सिंह (7) रचना गोयल पति महेश गोयल (8) माही गोयल पुत्री रितेश गोयल पटना थाना कदम कुंभा जिला परना बिहार। (9) गोपी कुमार पुत्र पितांबर लाल पटना सिटी बिहार।(10) पुनित पुत्र गोपी पटना बिहार ।

एसडीएम ने घटना स्थल का लिया जायजा

सूचना पर पहुंचे बुधवार की सुबह पीडीडीयू एसडीएम आलोक कुमार व सीओ आशुतोष ने मौके का मुआयना किया। फिर घायलों को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!