21 C
Varanasi
spot_img

CHANDAULI NEWS: स्वाट टीम की मदद से दो थानों को मिली सफलता, लग्जरी वाहनों से कई लाख की बरामद, बोले एसपी

spot_img

Published:

चंदौली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग अभियानों में कुल 1861.92 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इन अभियानों में दो थानों के साथ स्वाट टीम को सफलता से 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो हरियाणा और पंजाब से शराब लाकर बिहार में महंगे दामों पर बेचने की साजिश रच रहे थे।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना चंदौली पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान में दो लग्जरी कारों से 520.92 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंदौली हाइवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग अभियान चलाया। कुछ ही देर में फोर्ड फिगो (HR10AA9542) और ब्रेजा (HR51CC9237) गाड़ियां वहां पहुंचीं। तलाशी के दौरान फोर्ड फिगो से 420 बोतल (750ML) रॉयल ग्रीन व्हिस्की, कुल 315 लीटर शराब** और **ब्रेजा से 1140 बोतल (180ML) रॉयल ग्रीन व्हिस्की, कुल 205.92 लीटर शराब बरामद हुई।गिरफ्तार तस्करों की पहचान संजय (40), रोहन (20) और राजेश (26) के रूप में हुई, जो हरियाणा से शराब लाकर बिहार ले जा रहे थे। इन पर मु.अ.स. 30/2025 धारा 60/63 EX ACT के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

थाना अलीनगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डीसीएम वाहन (UP12BT9656) से 1341 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब पंजाब से लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेची जानी थी।

पुलिस ने पचफेड़वा, थाना अलीनगर के पास वाहन को रोका। चालक और खलासी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में 149 पेटियों में छिपाकर रखी गई अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसमें रॉयल स्टेज (750ML) – 162 लीटर, मैकडॉवेल्स (375ML) – 504 लीटर और मैकडॉवेल्स (750ML) – 675 लीटर शामिल थी।

गिरफ्तार तस्कर सचिन सिंह (31) और मस्कोले (40) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे शराब की बोतलों पर काले रंग से दाम छिपाकर बिहार में महंगे दामों पर बेचते थे। इनके खिलाफ मु.अ.सं. 33/2025 धारा 319(2), 318(4) बीएनएस व 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में एसपी आदित्य लाग्हे ने बताया कि लग्जरी दो वाहन व पिकअप से लगभग 21 लाख रुपए की शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जो स्वाट सर्विलांस की टीम की मदद से चंदौली सदर और अलीनगर पुलिस को सफलता मिली है।कहा कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!