21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गांव की महा कुंभ स्नान को गई वृद्धा लापता, संगम में तलाश कर रहे परिजन

spot_img

Published:


चन्दौली। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में लगे कुंभ में पति के साथ स्नान करने गई रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गांव भभौरा गांव निवासिनी 65 वर्षीय राजमती देवी भगदड़ के बाद से लापता है। हलकान परेशान परिजन राजमती की तलाश में प्रयागराज के संगम में चप्पे चप्पे पर तलाशी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनका कहीं पता नहीं चल पाया है।


आपको बता दें कि भभौरा गांव निवासी भगवान दास प्रजापति अपनी पत्नी राजमती देवी और गांव के साथी राजेंद्र के साथ मौनी अमावस्या के पर्व पर कुंभ में स्नान करने गए थे। कुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में राजमती का साथ उनके पति से छूट गया। पति भगवान दास और राजेंद्र ने उन्हें खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। मामले की जानकारी होते ही राजमती के पुत्र एडवोकेट देवानंद प्रजापति अपने परिजन और रिश्तेदारों के साथ कुंभ मेले में पहुंच गए हैं। मोबाइल पर वार्ता में देवानंद ने बताया कि उनके पिता और गांव के राजेंद्र सकुशल घर वापस आ गए लेकिन उनकी मां राजमती देवी का अभी तक कोई पता नहीं चला है। कुंभ मेले में लगे सभी कंट्रोल रूम के अलावा अस्पतालों में वे अपनी मां की तलाश कर रहे हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!