चंदौली जिले में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और जिला अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का कार्यालय पीडीडीयू नगर तहसील के आलमपुर में बनेगा। इसके लिए मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन की टीम ने जमीन का सीमांकन कर संस्थान को सौंपा।

आपको बता दें कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने जिले में कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की थी। इस पर डीएम ने पीडीडीयू नगर तहसील प्रशासन को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। इसके अनुपालन में एसडीएम आलोक कुमार ने तहसीलदार अमित सिंह की अध्यक्षता में राजस्व टीम का गठन किया था। राजस्व टीम ने उक्त कार्यालय के बाबत आलमपुर ग्राम पंचायत की आराजी संख्या 155 नवीन परती और 156/2 बंजर की करीब एक बीघा जमीन उपलब्ध कराई। जिसे मंगलवार को राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों और संस्थान की निदेशिका स्मिता वर्मा की मौजूदगी में जमीन का सीमांकन कर संस्थान को 29 वर्ष 11 माह के लिए सौंपा गया।इस संबंध में एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि संस्थान के कार्यालय निर्माण से क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण आसानी से मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास भी होगा।
आधारभूत संरचना:
प्रत्येक आरएसईटीआई का साझा न्यूनतम बुनियादी ढांचा होगा.शौचालय की सुविधा सहित 2-3 कक्षाएँ (महिलाओं और शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए अलग-अलग)।
दो कार्यशालाएं, स्नान की सुविधा सहित दो शयनगृह।
प्रशिक्षण, प्रशासन, छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर आदि के लिए पर्याप्त भौतिक अवसंरचना।
कार्यक्रम संरचना एवं विषय-वस्तु:
प्रत्येक आरएसईटीआई को एक वित्तीय वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में 30 से 40 कौशल विकास कार्यक्रम पेश करने चाहिए। ये कार्यक्रम 1 से 6 सप्ताह तक की छोटी अवधि के होते हैं और नीचे सूचीबद्ध श्रेणियों में आ सकते हैं:
कृषि कार्यक्रम – कृषि और संबद्ध गतिविधियाँ जैसे डेयरी, मुर्गीपालन, मधुमक्खीपालन, बागवानी, रेशम उत्पादन, मशरूम की खेती, फूलों की खेती, मत्स्यपालन, आदि
उत्पाद कार्यक्रम – पुरुषों और महिलाओं के लिए ड्रेस डिजाइनिंग, रेक्सीन लेख, अगरबत्ती निर्माण, फुटबॉल निर्माण, बैग, बेकरी उत्पाद, पत्ती कप निर्माण, पुनर्नवीनीकृत कागज निर्माण, आदि।
प्रक्रिया कार्यक्रम –
दोपहिया वाहन मरम्मत, रेडियो/टीवी मरम्मत, मोटर रिवाइंडिंग, विद्युत ट्रांसफार्मर मरम्मत, सिंचाई पंप-सेट मरम्मत, ट्रैक्टर और पावर टिलर मरम्मत, सेल फोन मरम्मत, ब्यूटीशियन कोर्स, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, स्क्रीन प्रिंटिंग, घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत, कंप्यूटर हार्डवेयर और डीटीपी।
सामान्य कार्यक्रम – महिलाओं के लिए कौशल विकास
अन्य कार्यक्रम – स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर चमड़ा, निर्माण, आतिथ्य और किसी अन्य क्षेत्र से संबंधित।
स्थानीय संसाधन की स्थिति और उत्पादों/सेवाओं की संभावित मांग के आधार पर संस्थान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किए जाएंगे। एक समान मानकीकृत पाठ्यक्रम विकसित किया जाएगा और संस्थानों के बीच प्रसारित किया जाएगा। सभी आरएसईटीआई में प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के दो सेट होंगे:
i. एसजीएसवाई स्वयं सहायता समूहों के लिए बुनियादी अभिमुखीकरण कार्यक्रम पाठ्यक्रम।
ii. सूक्ष्म उद्यम और वेतन रोजगार/नियुक्ति के लिए कौशल विकास कार्यक्रम।
सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण एक अभिन्न अंग होगा।



















