21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: इनामिया हिरन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधा दर्जन दर्ज था मुकदमा, जानिए कैसे हुई तीनों आरोपी की गिरफ्तारी

spot_img

Published:

चंदौली जिले की चकिया पुलिस ने रविवार को गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो इनामियां को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी के ऊपर आधा दर्जन मुकदमा दर्ज था। जबकि एसपी द्वारा 10 हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा होते ही अलीनगर पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों को पड़कर अगली कार्रवाई में जुट गई।

आपको बता दें कि एसपी आदित्य लाग्हे के द्वारा अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया थाना प्रभारी अतुल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर शिकारगंज पोखर के पास से दो आरोपी को गिरफ्तार किया। जिनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट में 15000 का इनाम भी घोषित किया गया था। दोनों आरोपी चंदन कुमार व कैलाश उर्फ हिरन के खिलाफ चकिया थाने में आधा दर्जन विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, दीपचंद गिरी, कांस्टेबल राकेश यादव शामिल रहे।

वहीं दूसरी ओर अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर पचफेड़वा हाईवे के पास से आरोपी सुभाष कुमार को गिरफ्तार किया। उसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी सुभाष के ऊपर अलीनगर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है, गिरफ्तारी टीम के प्रभारी निरीक्षक के साथ अतिरिक्त हेड कांस्टेबल रोशन यादव कांस्टेबल राहुल खरवार शामिल रहे।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि सुभाष कुमार पुत्र बैजनाथ जो प्रयागराज थाना पुरामुफ्ती बमरौली बाकरबाद का निवासी है। कई दिनों से गैंगस्टर मामले में फरार चल रहा था, जिसके ऊपर एसपी द्वारा 10 हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा पूर्व में की गई थी, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!