29.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: एसजी पब्लिक स्कूल में खेलकूद संपन्न, बच्चों ने दिखाया दमखम, जानिए क्या बोले प्रबंध निदेशक अरुण अग्रवाल*

spot_img
spot_img

Published:

spot_img

चन्दौली। पीडीडीयू नगर के रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में छह दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार की शाम हुआ। इसमें प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। समापन सत्र का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। वही  विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया।

खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते बच्चे

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने मैथ रेस, फ्रॉग रेस, फर्राटा दौड़, सुई धागा दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में अपने दमखम का परिचय दिया। विभिन्न वर्गों में सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं के बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में अर्चना कुमारी प्रथम, खुशी यादव द्वितीय, बालक वर्ग में आयुष पाल प्रथम, प्रशांत यादव द्वितीय रहे। भाला फेंक में आशिफ खान प्रथम, प्रशांत यादव द्वितीय रहे। जबकि गोला फेंक बालक वर्ग में प्रशांत यादव प्रथम, आशिफ खान द्वितीय रहे। बालिका वर्ग मनीषा यादव प्रथम, ऋषिका सिंह द्वितीय रही। लंबी कूद बालिका वर्ग में अर्चना कुमारी प्रथम, खुशी यादव द्वितीय रही। वही बालक वर्ग में प्रशांत यादव प्रथम, अमन यादव द्वितीय रहे। रिले रेस बालिका वर्ग में  टैगोर हाउस प्रथम, शिवाजी हाउस द्वितीय, अशोका हाउस तृतीय रहा। बालक वर्ग में टैगोर हाउस प्रथम, रमन हाउस द्वितीय, शिवाजी हाउस तृतीय रहा। कबड्डी में बालक वर्ग में शिवाजी हाउस विजेता, टैगोर हाउस उपजेता रहा। जबकि बालिका वर्ग में शिवाजी हाउस विजेता और टैगोर हाउस उपजेता रहा।

खो-खो बालिका वर्ग में शिवाजी हाउस विजेता व टैगोर हाउस उपजेता रहा। वही बालक वर्ग रमन हाउस विजेता और उपजेता रहा। वालीबाल में शिवाजी हाउस विजेता और टैगोर हाउस उपजेता रहा। इस दौरान प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में सामाजिक सहभागिता व आत्मानुशासन का विकास होता है। वही प्रधानाचार्य प्रशांत तिवारी ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। इसलिए उनका बौद्धिक व शारीरिक विकास जरूरी है। जिसके लिए खेलकूद आवश्यक है। इस मौके पर कृष्णकांत यादव, पुष्पा उपाध्याय, सुमन कुमारी, गौरव कुमार, सरिता सिंह आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!
× How can I help you?