चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव पीडीडीयू नगर मार्ग पर जलीलपुर चौकी के समीप सोमवार की भोर में नव निर्मित सिक्सलेन सड़क के किनारे खराब खड़ी टेलर वाहन में बाइक भीड़ने से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान दूसरे व्यक्ति की मौत हो गयी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हाउस भेज अपने गरम कार्रवाई में जुट गई।
बता दे की पुलिस के अनुसार कुंभ मेले के मद्देनजर दोनो होमगार्ड की ड्यूटी दौरान पीडीडीयू नगर स्टेशन पर लगाई गई थी। सोमवार की भोर में वाराणसी जाल्हूपुर निवासी सुरेश विश्वकर्मा पुत्र स्व.भोला विश्वकर्मा और रामनारायण पांडेय पुत्र कमला पाण्डेय दोनो होमगार्ड ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से साथ मे घर जा रहे थे। जैसे ही पड़ाव पीडीडीयूनगर मार्ग पर जलीलपुर चौकी के समीप पहुंचे तभी सिक्सलेन सड़क पर खराब खड़ी टेलर में जा भिड़े। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने घायलों को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
दूसरे की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान दूसरे व्यक्ति की मौत हो गयी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हाउस भेज अपने अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वही वाहन कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



















