चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस ने सोमवार को मवई खुर्द वार्ड नम्बर 11 से दो पिकअप भारवाहन से करीब 30 किलोग्राम चोरी का केबल तार बरामद किया। साथ ही मौके से वाराणसी के करधना कलवरगिया निवासी कप्तान जायसवाल का पुत्र विकास जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
आपको बता दे की अलीनगर पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम वार्ड नंबर 11 मवई खुर्द पहुंची। जहां दो पिकअप में केबल लदा था। जिसे उतार कर एक मकान में रखा जा रहा था। पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। जबकि दूसरा रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उस पर केबल लदा हुआ था। वही मौके से दो कटर, एक लोहे की आरी, एक इलेक्ट्रिक एंगल ग्राइंडर भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना कलवरिया निवासी विकास जायसवाल जो वर्तमान में मवई खुर्द वार्ड नंबर 11 में रहता है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वाहन में लदा केबल चोरी का है।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जबकि गिरफ्तार करने वाली टीम एसआई गोविंद सिंह, आरक्षी शिवानंद सिंह, कमलेश पांडेय, रोशन यादव रहे।



















