
चन्दौल जिले के गंजख्वाजा में नेशनल हाईवे किनारे स्थित अस्थाई भवन में चल रहे उप संभागीय परिवहन कार्यालय का जल्द ही अपना स्थाई भवन होगा। इसके लिए नेशनल हाइवे पर जिला प्रशासन ने करीब सवा बीघा सरकारी भूमि का चयन सदर तहसील के कटसिला में किया है। बीते वर्ष शासन की ओर से नामित कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज की ओर से भूमि के सर्वे के बाद टेंडर भी प्रकाशित कर दिया गया है।
विभागीय जानकारी के अनुसार 31जनवरी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही फरवरी में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। चंदौली को जिला बने करीब 27 साल हो चुके हैं। जिले के कई सरकारी कार्यालयों को अपने स्थाई भवन मिल चुके हैं, लेकिन कुछ विभाग अभी भी अस्थाई या किराये के भवनों में चल रहे हैं। एआरटीओ कार्यालय अभी गंजख्वाज़ा स्थित एक निजी भवन में चल रहा है। स्थाई कार्यालय के लिए भूमि की तलाश की जा रही थी। पूर्व में जिले में जमीनों का चयन किया गया लेकिन अधिकारियों में सहमति नहीं बनी। जिसके बाद अस्थाई एआरटीओ कार्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर कटसिला ग्राम सभा के आराजी संख्या 86 व 70मि की करीब सवा बीघा सरकारी भूमि का जिला प्रशासन की ओर से निरीक्षण किया गया था। इसके बाद परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने इस भूमि को पूरी तरह से उपयुक्त पाया है। जिसके बाद भूमि को विभाग के नाम आवंटित करने के लिए डीएम को भी पत्र लिखा गया था। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र भेजा गया था। जहां से संस्तुति मिलने के बाद परिवहन आयुक्त की ओर से बीते वर्ष 15 जनवरी को कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को लागत आगणन के लिए पत्र भेजा गया था। इसके उपरांत कार्यदायी संस्था ने जमीन का सर्वे भी कर लिया था।
बनेंगे दो बहुद्देश्यीय भवन
नए बनने वाले एआरटीओ कार्यालय में दो बहुद्देश्यीय भवन बनेंगे। जिनमें एक भवन में कार्यालय संचालित होगा। जिसमें वाहनों के पंजीकरण, हस्तानांतरण सहित कुल 26 जनहित गारंटी सुविधाओं की उपलब्धता रहेगी। वहीं दूसरे भवन में सारथी कार्यालय बनेगा। जहां ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित कार्य होंगे। उक्त निर्माण कार्य पर कुल चार करोड़ 16 लाख 99 हजार की धनराशि खर्च होगी।
बाहरियों का दखल होगा दूर
एआरटीओ विभाग का खुद का भवन होने से कार्यालयीय कामों में बाहरी व्यक्तियों का दखल दूर होगा। निजी भवन में कार्यालय होने के कारण आसपास के कटरों में दर्जनों दुकानें चलती हैं। लोगों के अनुसार इन्हीं दुकानों पर दलाल किश्म के लोग भी बैठते हैं। जो किसी भी वाहन के मालिक से काम कराने के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं। कई बार पुलिस की छापेमारी में ऐसे लोगों को पकड़ा भी जा चुका है।
लोगों को भी मिलेगी सहूलियत
इस संबन्ध संभागीय निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया कि कटसिला के पास एआरटीओ कार्यालय के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस की ओर टेंडर भी निकाला जा चुका है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। विभाग का अपना भवन होने से लोगों को भी काफी सहूलियत होगी।



















