21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता ने लगाया फांसी, मायके पक्ष के बिना बताएं जा रहे थे करने अंतिम संस्कार, पुलिस ने शव को लेकर जांच में जुटी

spot_img

Published:

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोगवार गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। ससुराल पक्ष के लोगों ने बिना मायके व पुलिस के बिना सूचना के ही अंतिम संस्कार करने के लिए कैली गंगा घाट पहुंच गए। इसकी जानकारी होने पर मायके पक्ष के काफी विरोध के बाद पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी मेवालाल की पुत्री रितु 25 वर्ष की शादी 2021 में भोगवार गांव निवासी जयप्रकाश से हुई थी। इन दोनों से तीन बच्चे हैं। शुक्रवार को जयप्रकाश मजदूरी करने मुगलसराय चला गया। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी हुई पड़ी थी। जानकारी होने पर पति भी घर पहुंच गया। मायके पक्ष के लोगों को बिना बताए ही अंतिम संस्कार करने के लिए ससुराल पक्षके लोगों ने कैली गंगा घाट पहुंच गए। लेकिन गर्दन में फांसी का निशान देख डोम चीता मे आग नहीं दे रहे थे। इसी दौरान मायके पक्ष को लोगों को भी इसकी भनक लग गई। कैली गंगा घाट पर मायके पक्ष के लोगों द्वारा पहुंचकर चिखने चिल्लाते हुए इसका जमकर विरोध किया। देखते ही देखते आसपास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। लगभग एक घंटे चली पंचायत के बाद भी मामला नहीं सुलझा तो‌ मायके पक्ष के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!