चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक दुकान से अवैध चायनिज मांझा बरामद किया। दुकानदार चायनिज मांझा लच्छी बनाकर कार्टून के अंदर रखा हुआ था। पुलिस ने दुकानदार को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दे की चायनिज मांझा प्रतिबंध होने के बावजूद नए तरीके से दुकानदार सप्लाई कर रहे हैं। ऐसे में चंदौली पुलिस लगातार इस पर बड़ी और प्रभावी कार्रवाई भी कर रही। इसी क्रम में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे और कांस्टेबल अभिषेक चायनिज माझा के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नई बस्ती चन्धासी में एक दुकानदार द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित चाइनीस मांझा बेचते हुए पाया गया। पुलिस ने दुकान में रखें दोनों कार्टूनों से लगभग 120 लच्छी चायनिज मांझा बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि सर्दियों में प्रतिबंधित चायनिज मांझा बेचता हूं।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि तोहिद आलम पुत्र अली हसन खान नई बस्ती का रहने वाला है, जो चायनिज माझा बेचते हुए गिरफ्तार हुआ है।



















