21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: वाराणसी विकास प्राधिकरण बदलेगा 16 सड़कों की सूरत,  मिलेगी सहूलियत, जानिए क्या बोले PWD और VDA के XENs*

spot_img

Published:

चन्दौली। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र की 16 सड़कों की सूरत बदलने वाली है। इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से कार्ययोजना बनाई जा रही है। सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही साथ मजबूत और अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाने की तैयार है। इस योजना के सही तरीके से क्रियान्वयन के बाद पीडीडीयू नगर व आसपास के क्षेत्रों की तस्वीर बदल जाएगी। सड़कों का कायाकल्प होने के बाद लोगों को जाम के झाम से छुटकारा भी मिलेगा। सड़क निर्माण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण भी किया जाएगा।


वाराणसी रामनगर मुगलसराय
महायोजना-2031 के तहत बनी कार्ययोजना को शीघ्र घरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गया है। विधानसभा की अधिकांश सड़कें नगर में पड़ती हैं। कई सड़कें संकरी होने की वजह से जाम की समस्या बढ़ने लगी है। इससे आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासन के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र की उन सड़कों के चौड़ीकरण की योजना बनाई है, जो आबादी और वाहन बढ़ने से संकरी हो गई हैं। ऐसी 16 सड़कों के चौड़ीकरण की कार्ययोजना पर बरसात के बाद काम शुरू कराए जाने की पूरी उम्मीद है।

पीडीडीयू नगर तहसील में लगे महायोजना नक्शे को देखते लोग (फाइल फोटो)

*इन सड़कों का होगा कायाकल्प*
वीडीए की कार्ययोजना के तहत पड़ाव चौराहे से सहजौर होते हुए कैली-चहनिया मार्ग की चौड़ाई 12 मीटर से बढ़ाकर 30 मीटर की जाएगी। जबकि महाबलपुर से छिमिया होते हुए कैली मार्ग की चौड़ाई 12 से बढ़ाकर 30 मीटर की जाएगी। पीडीडीयू नगर की सब्जी मंडी से हनुमानपुर होते हुए कैली मार्ग को 24 से 30 मीटर, हनुमानपुर से सहजौर होते हुए कैली मार्ग को 16 से 30 मीटर, सरेसर से घूसखास मार्ग को 12 से 18 मीटर बनाया जाएगा। इसके साथ ही साथ मटकु‌ट्टा से घूसखास होते हुए आगे का मार्ग चार से 15 मीटर, आलमपुर से घूसखास मार्ग सात से 15 मीटर किया जाएगा। अलीनगर तिराहे से बाइपास होते हुए चकिया मार्ग 40 से 45 मीटर, विशुनपुर-देवई मार्ग छह से 24 मीटर, रेमा चकिया मार्ग 12 से 18 मीटर, गोधना नियामतावाद मार्ग आठ से 24 मीटर, गोधना और गंगेहरा होते हुए चंदरखा बाइपास तक जाने वाली सड़क की चौड़ाई 18 मीटर बढ़ाई जाएगी। वहीं औद्योगिक क्षेत्र से एनएच 19 बाईपास मार्ग से चकिया महेवा मार्ग दस से 24 मीटर, औद्योगिक क्षेत्र से एनएच 7 मार्ग 24 से 30 मीटर और टेंगरा मोड़ से औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले मार्ग को शामिल किया गया है।

रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 का मैप

*बोले राजेश कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी।*
पीडब्ल्यूडी की कुछ सड़कें विस्तारीकरण में हैं। अभी उनकी समीक्षा चल रही है। जल्द ही निर्णय हो जाएगा।

*बोले आनन्द मिश्रा, एक्सईएन वीडीए*
पहले जिलाधिकारी के समक्ष प्रोजेक्ट को रखा जाएगा। अनुमति के बाद सड़कों का निर्माण होगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!