21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री में करता था काम, संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फाँसी के फंदे से झूलता मिला नशीद अली

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव के पास स्थित एक पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री परिसर के अंदर आवास में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को फंदे से उतार कर जांच पड़ताल में जुट गई।

आपको बता दे की उतरौत गांव के पास स्थित पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री में नशीर अली पुत्र अजमत अली निवासी माधोपुरमती थाना फतेहगंज बरेली नामक व्यक्ति काम करता था। जिसका शव शुक्रवार की शाम उसके कमरे में गमछे के सहारे पंखे से लटकता मिला। जब वह काफी देर तक काम पर नहीं गया तो उसके साथी उसे देखने कमरे में आए तो उसके लटकते शव को देख अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फैक्ट्री मैनेजर व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक के पिता अजमत अली ने फोन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा पुत्र नाशीर फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करता था। टैंकर के वेल्डिंग करते समय करंट लगने से उसकी मौत हुई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!