21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: रैन बसेरे का डीएम ने किया निरीक्षण,गरीबो असहायों में वितरित किए कम्बल, जानिए किसको लगाई फटकार

spot_img

Published:

चंदौली जिले के डीएम निखिल टी फुंडे द्वारा मंगलवार की शाम नगर पंचायत स्थित रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सदर तहसील के आसपास मौजूद असहाय एवं गरीब व्यक्तियों के कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है।

दीवार पर सीलन लगी मिली

आपको बताने की मौसम के बदलते मिजाज और ठंडी का असर बढ़ते ही जिला प्रशासन भी सतर्क है। रात में किसी को ठंड से परेशानी न हो इसके लिए मुख्यालय स्थित नगर पंचायत चंदौली के रैन बसेरा स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा नगर पंचायत चंदौली स्थित रैन बसेरा के टॉयलेट, स्नानगृह, शौचालय, भोजन, सोने के लिए चौकी-बिस्तर एवं अलाव आदि का निरीक्षण किया। यहां दीवार पर सीलन लगी मिली जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देश दिए। निर्देश दिया कि गरीबों और निराश्रितों को सर्दी के मौसम में रैन बसेरा में बिजली, शुद्ध पेयजल, भोजन, टॉयलेट, शौचालय आदि की मूलभूत सुविधाएं निरंतर उपलब्ध कराई जाए। यह रैन बसेरा पूरे ठंडी भर लोगों के लिए राहत देगा। इसके लिए रजाई और गद्दे की समुचित व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। 

निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, नगर पंचायत चंदौली पूजा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!