चंदौली जिले के सैयदराजा थाने के सामने सोमवार की देर रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार मालवाहक और बाइक की टक्कर में सैयदराजा निवासी 25 वर्षीय शहजाद की मौत हो गई। जबकि उसका साथी 27 वर्षीय टोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। वहीं टोनी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने मालवाहक का पीछा कर उसे कब्जे में ले लिया।
आपको बता दें कि सैयदराजा निवासी शहजाद अपने मित्र टोनी के साथ सैयदराजा थाने के सामने स्थित एक मैरिज लान से रिश्तेदार के वलीमा से खाना खाकर बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वे जीटी रोड पर थाने के सामने पहुंचे तेज रफ्तार से जा रहे मालवाहक से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें शहजाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि टोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने टोनी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। वही शहजाद के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंचे। जबकि तेज गति से भाग रहे मालवाहक का पुलिस ने पीछा किया। जिसे कुछ दूर जाकर मय चालाक पकड़ लिया। साथ ही पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में सैयदराजा के अपराध निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। वाहनों को जप्त कर थाने लाया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।



















