13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: ग्राहक सेवा केंद्र का मंगा प्रमाण पत्र,बैंक के अंदर एंट्री करते ही चेक किया अलार्म, होमगार्ड को दिया निर्देश

spot_img

Published:

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र जन्सो की मडई के समीप शुक्रवार को यूनियन बैंक शाखा में अलीनगर थाने में तैनात अपराध निरीक्षक रमेश यादव ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे व अलार्म को चेक किया। फिर बैंक के बगल में ग्राहक सेवा केंद्र पर भी जांच की। बैंकों के बाहर खड़ी वाहनों की तलाशी भी ली साथ ही साथ बैंक परिसर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर निगरानी रखने का होमगार्डों को निर्देश दिया।

जन सेवा केंद्र पर जांच पड़ताल करते अपराध निरीक्षक रमेश यादव

एसपी साहब का विशेष अभियान

आपको बता दे की एसपी आदित्य लाग्घे द्वारा लगातार बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अलीनगर पुलिस ने जन्सो की मडई के समीप शुक्रवार को यूनियन बैंक शाखा व आधा दर्जन से कम बैंकों में अपराध निरीक्षक ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। बैंक के बाहर जन सेवा केंद्र पर भी निरीक्षण करके दुकानों को सीसीटीवी कैमरे जन सेवा केंद्र का सर्टिफिकेट चेक किया। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों से कहा कि सीसीटीवी अधिक से अधिक लगाएं।जिससे किसी आपराधिक घटना में किसी भी कैमरे की जद में आने से बदमाश की पहचान होने में काफी मदद मिलेगी।

अपरिचित व्यक्ति के हाथों में न दे एटीएम कार्ड

इस दौरान अपराध निरीक्षक रमेश यादव ने लोगों को बताया कि किसी भी बाहरी व अपरिचित व्यक्ति के हाथों में अपना एटीएम कार्ड बिल्कुल ना दें,अन्यथा की स्थिति में कार्ड बदलने व उसके दुरुपयोग होने की संभावना हो सकती है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन पर अपरिचित नंबरों से कॉल आने व कार्ड के बंद होने और उसे चालू करने के लिए एटीएम कार्ड का नंबर और पासवर्ड बिल्कुल ना बताएं,अन्यथा खाते से रुपए निकलने की संभावना हो सकती है।

बाहर खड़ी गाड़ियों पर नजर रखने के लिए होमगार्ड को दिया निर्देश

इस दौरान बैंकों के बाहर खड़ी वाहनों की तलाशी भी ली साथ ही साथ बैंक परिसर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर निगरानी रखने का होमगार्डों को निर्देश दिया कि जो भी गाड़ियां बैंक के बाहर खड़ी होती हैं उसकी हैंडल चेक कर लें। जिससे होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। वही यूनियन बैंक के कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए। ताकि घटना के बारे में सुराग मिल सके और संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई हो सके।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!