21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: पुलिस को चकमा देकर दो तस्कर फरार, सैयदराजा पुलिस ने नेशनल हाईवे से दबोचा,स्कॉर्पियो से 5 लाख की शराब बरामद

spot_img

Published:

चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने देर रात नौबतपुर बूथ के पास नेशनल हाईवे से एक स्कॉर्पियो कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया। एक कार से 370 लीटर अवैध शराब बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। वही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।

स्कॉर्पियो कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते सैयदराजा के अपराध निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव

एसपी आदित्य लाग्घे का जनपद दिख रहा असर

आपको बता दें कि बिहार में शराब के प्रतिबंध होने के बावजूद शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से शराब की तस्करी बिहार में करते हैं ऐसे में चन्दौली पुलिस लगातार इस पर बड़ी और प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बिहार से सटे सैयदराजा थाना के अपराध निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष यादव, कांस्टेबल विष्णु दांत प्रजापति, अजय पटेल नेशनल हाईवे पर नौबतपुर बूथ के समीप जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हाइवे पर बैरिकेडिंग कर बिहार की ओर जा रहे एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका। लेकिन वहान का चालक और एक अन्य वाहन को खड़ा करके अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। किसी तरह स्कॉर्पियो को पुलिस ने दबोच लिया। जब स्कॉर्पियो की पुलिस ने जांच की तो उस पर 370 लीटर अवैध शराब लदे थे। पुलिस ने कार पर लदे अवैध शराब को थाने ले आई। जब स्कॉर्पियो का पुलिस ने नंबर चेक किया तो बिहार के कैमूर जिले भभुआ धोबहा पूरब पट्टी का शौकत अली पुत्र मोहम्मद यार, केयर ऑफ मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत धरना गांव निवासी शकील अहमद व एक अज्ञात व्यक्ति के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।

शराब की अनुमानित कीमत 5 लाख

इस संबंध में सैयदराजा के अपराध निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की पहल पर चलाए जा रहे अवैध शराब के तहत कार्रवाई की गई, एक स्कॉर्पियो से 370 लीटर शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख है। दोनों फरार आरोपियों की तलाश में टीम लगाया गया है। जल्द पड़कर खुलासा किया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!