
वाराणसी जिले के लंका थाने में तैनात 2023 बैच के प्रशिक्षु दारोगा आशीष कुमार यादव के खिलाफ हरदोई जिले युवती ने शहर कोतवाली में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. आरोपित दारोगा कौशांबी जिले पश्चिम शरीरा का निवासी है. युवती का आरोप है कि आशीष से एक साल पूर्व इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, जो वक्त बीतते संग प्यार में बदल गई. दारोगा ने युवती को शादी के सपने दिखाने शुरू किए, भरोसा दिलाने को दारोगा हरदोई पहुंचा और वहां के बसंत लीला होटल में मिलने के बहाने शारीरिक संबंध भी बनाए।
शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध
थाना प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि 23 नवंबर को आशीष कुमार यादव तीन दिन की छुट्टी लेकर गया था, लेकिन उसके बाद से गैरहाजिर है. युवती को अचानक पता चला कि आशीष दहेज के लालच में दूसरी लड़की के साथ सगाई करने वाला है. इसके बारे में पूछने पर भी उसने नहीं बताया और फिर मिलने के बहाने हरदोई आया और विश्वास दिलाते हुए कहा कि शादी तुमसे ही करूंगा. युवती गभर्वतीहुई तो अल्ट्रासाउंड में इत्मीनान होने पर गर्भपात की दवा खिलाई. युवती जब आशीष पर शादी का दबाव बनाया तो उसने चोरी से उसे वाराणसी बुलाकर बोला कि थोड़ा और समय दो उसके बाद यहीं पर मंदिर में शादी करेंगे. लंका क्षेत्र के अंबिका होटल में शारीरिक संबंध बनाया. युवती ने दूसरी लड़की से सगाई की बात पता चलने पर दारोगा से सवाल किया तो गाली-गलौच की और धमकी देने लगा. युवती का आरोप है कि दारोगा का ममेरा भाई गुड्डू और उसके रिश्तेदार घर में घुसकर उसका मोबाइल छीनकर सभी फोटो और वाट्सएप चैट डिलीट कर दिए. दारोगा से मानसिक प्रताड़ना और शारीरिक शोषण के कारण सुसाइड करने की भी धमकी दी है।
साभार…



















