
चन्दौली जिले के परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को गुरुवार के दिन नियामताबाद में एलिम्को कानपुर द्वारा विशेष उपकरण का वितरण कैम्प लगाकर एसडीएम पीडीडीयू नगर के हाथों वितरित कराया गया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा दिव्यांगों के हित में कार्य कर रही है उनकी सेवा करना पुनीत कार्य है दिव्यांगजनों को यह एहसास नहीं होना चाहिए कि वह शारीरिक रूप से कमजोर है।

एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण वितरण
आपको बता दे कि राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में समग्र शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले जैसे दृष्टिबाधित,मुख बघिर,मानसिक मंद एवं अस्थिबाधित बच्चों को हेड एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण वितरण शिविर का आयोजन बीआरसी नियमताबाद के प्रांगण में किया गया। उक्त कैंप में पूर्व में आयोजित शिवरो में चिन्हित दिव्यांग बच्चों को अलीमको के विशेषज्ञ द्वारा निर्धारित उपकरण उपलब्ध कराया जाना था। वितरण शिविर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर आलोक कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव तथा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अमिता श्रीवास्तव रहे।
प्रदेश सरकार हमेशा दिव्यांगों के हित में करती है कार्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि यह उपकरण दिव्यांग जनों के जीवन का सहारा बनेगा केंद्र और प्रदेश सरकार हमेशा दिव्यांगों के हित में कार्य कर रही है उनकी सेवा करना पुनीत कार्य है दिव्यांगजनों को यह एहसास नहीं होना चाहिए कि वह शारीरिक रूप से कमजोर है। वितरण कैंप में नियमताबाद नगर क्षेत्र चकिया साहबगंज तथा नौगढ़ के विशेष शिक्षकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया कैंप में 109 बच्चों के सापेक्ष में सभी बच्चे उपस्थित हुए जिनको आवश्यकता अनुसार 05ट्राई साइकिल,23 व्हील चेयर,08सीपी चेयर,03 सेलेटर,03 ब्रेल किट,23 टी एल एम किट,08 हियरिंग एंड 21 कैलिपर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर वासुदेव,नंदलाल,गुड्डू, रामानंद, विजय राय चौधरी,विनोद सिंह,तुषार द्विवेदी ,विनीत तथा गजेंद्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।



















