13.1 C
Varanasi
spot_img

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 5000 रुपए का इनाम, एआरटीओ डॉ सर्वेश बोले-अब पुलिस नहीं करेंगी पूछताछ

spot_img

Published:

चन्दौली जिले में सड़क हादसों के शिकार लोगों को बचाने और उन्हें सही समय के भीतर अस्पताल ले जाने वाले नेक लोगों को अब 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचना है तो उसे पुलिस द्वारा उस व्यक्ति से पुलिस किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं करेगी।

एआरटीओ प्रशासन डॉक्टर सर्वेश गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जानकारी


घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 5000 का इनाम

आपको बता दें कि गुड सीमेटेरियन योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाने हेतु आम जनमानस में जागरूकता लाई जाने के उद्देश्य से 15 अक्टूबर 2021 से प्रभावित है। योजना का मुख्य उदेश्य आम नागरिक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने के लिए प्रेरित करना तथा सड़क दुर्घटना में करने वाले व्यक्तियों की संख्या में अपेक्षित कमी लाने हेतु प्रयास करना है। गुड सेमेरिटन योजना के तहत घायल व्यक्ति को तत्काल सहायता देकर और दुर्घटना के गोल्डन आवर के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को पुरस्कार दिया जाता है। इस योजना के तहत, पुरस्कार की राशि 5 हजार प्रति घटना है। यह दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को कानूनी सुरक्षा देता है. इस कानून के तहत, मदद करने वालों को किसी भी तरह की कार्रवाई से सुरक्षा दी जाती है और उन्हें किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जा सकता।

किसी भी प्रकार की नहीं करेगी पुलिस पूछताछ

इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन डॉक्टर सर्वेश गौतम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है तो उसे पुलिस द्वारा उस व्यक्ति से पुलिस किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं करेगी।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने हेतु कोई भी आम नागरिक दुर्घटना की सूचना 108 या 112 पर कॉल करके दे सकता है। कहा कि सड़क हादसों में घायल लोगों को सही समय के भीतर अस्पताल ले जाने वाले नेक लोगों को अब 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या को सीमित करने और सड़क सुरक्षा में सुधार करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!